Airtel और Starlink उठाने जा रहे हैं भारत में यह बड़ा कदम

एयरटेल और स्टारलिंक का बड़ा कदम
Airtel और Starlink उठाने जा रहे हैं भारत में यह बड़ा कदम
Published on

नई दिल्ली -भारत में सैटेलाइट कम्यूनिकेशन सर्विस को लेकर पिछले कई महीनों से खबरे सामने आ रही हैं। अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने सैटेलाइट कम्यूनिकेशन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। एयरटेल ने बताया कि वह एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ मिलकर भारत में सैटेलाइट कम्यूनिकेशन सर्विस को लॉन्च करने जा रही है।

एयरटेल ने जारी किया बयान

एयरटेल ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि कंपनी हाई स्पीड इंटरनेट सेवा के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ पार्टन​शिप कर रही है। कंपनी के मुताबिक यह पार्टनरशिप भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट बेस्ड कम्यूनिकेशन राइट्स प्राप्त करने के अधीन है।

दूर दराज इलाकों को भी मिलेगी इंटरनेट कनेक्टिविटी

Airtel के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा कि एयरटेल के करोड़ों ग्राहकों तक स्टारलिंक की सेवाओं की पहुंच बनाने के लिए स्पेसएक्स के साथ काम करना एक मील का पत्थर है। यह कदम सैटेलाइट कनेक्टिविटी के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस कदम से उन क्षेत्रों में भी हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस लाने की क्षमता बढ़ेगी जिन दूर दराज इलाकों में अभी इसे ला पाना संभव नहीं है। सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए हर एक व्यक्ति, व्यवसाय और समुदाय तक हाई स्पीड इंटरनेट की कनेक्टिविटी संभव हो पाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in