BLO के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाये : राज्यपाल

BLO के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाये : राज्यपाल
Published on

मुख्य बातें

BLO की सुरक्षा सुनिश्चित करे राज्य सरकार : बाेस

बूथ स्तर के अधिकारियों को किसी भी परिस्थिति में खतरा न हो

एसआईआर जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया किसी भी तरह से बाधित न हो

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने शुक्रवार को बंगाल सरकार से बीएलओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। न केवल शहर बल्कि गांवों व कस्बों में भी बीएलओ की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये। एनुमरेशन ड्राइव के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाये। राज्यपाल का यह आग्रह अहम है। बंगाल में एसआईआर संबंधित फार्म जमा करने का काम पूरा कर लिया गया है। एसआईआर की अगली प्रक्रिया 16 दिसंबर को होगी। राज्यपाल ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि वह एक आवश्यक तंत्र स्थापित करे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि न तो बीएलओ को धमकी दी जाए और न ही महत्वपूर्ण एसआईआर प्रक्रिया किसी भी तरह से बाधित हो। लोकभवन से मिली जानकारी के अनुसार, राज्यपाल के ये निर्देश पश्चिम बंगाल में बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) की सुरक्षा और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) अभ्यास में व्यवधान को रोकने के संबंध में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मद्देनजर आए हैं।

जिला प्रशासन को निर्देश : बूथ स्तरीय अधिकारी जमीनी स्तर पर काम करते हैं, इसलिए जिला प्रशासन को गांवों, कस्बों और शहरों में प्रत्येक बूथ स्तर पर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जा सकता है। राज्यपाल ने सुझाव दिया है कि राज्य सरकार जिला प्रशासन को निर्देश दे कि वह गांवों, कस्बों और शहरों में बीएलओ को सुरक्षा प्रदान करे। एसआईआर अभियान के दौरान बीएलओ के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाए। सरकार से अनुरोध किया है कि बीएलओ को आवश्यक बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएं ताकि वे अपने कार्यों को सुचारू रूप से निभा सकें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in