इस दिग्गज के मुताबिक रोहित Champions Trophy के बाद ले लेंगे Retirement

रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर होगा खत्म?
इस दिग्गज के मुताबिक रोहित Champions Trophy के बाद ले लेंगे Retirement
Published on

नई दिल्ली - भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के अनुसार, मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। गौरतलब है कि रोहित शर्मा को पिछले एक साल से खराब फॉर्म के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में रोहित ने शानदार शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की थी। इसके अलावा, बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले मैच में उन्होंने 41 रन की तेज पारी खेलकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई थी।

क्या खत्म हो जााएगा रोहित का करियर ?

संजय मांजरेकर का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। वनडे क्रिकेट का अगला प्रमुख टूर्नामेंट 2027 में होने वाला 50 ओवर का वर्ल्ड कप है। अगर रोहित शर्मा खुद को 2027 वर्ल्ड कप में खेलने के लायक नहीं मानते, तो उनके पास ज्यादा कुछ हासिल करने को नहीं होगा।

रोहित शर्मा ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, और उसके बाद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस वजह से संजय मांजरेकर को लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा किसी बड़े फैसले का ऐलान कर सकते हैं।

संजय ने बयान में क्या कहा ?

संजय मांजरेकर ने कहा कि, "मुझे लगता है कि अगर रोहित शर्मा ने यह फैसला कर लिया है, तो क्या वह 2027 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं ? मुझे नहीं लगता कि यह संभव है, इसके बहुत कम चांस हैं। ऐसे में यह हो सकता है, जैसा आप कह रहे हैं, कि यह उनका आखिरी टूर्नामेंट हो। मैं उम्मीद करता हूं कि रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में जाएं और किसी दबाव में न आकर, बेफिक्र होकर खेले , उन्हें अपना खेल बेहतरीन करना होगा।"

संजय मांजरेकर ने आगे कहा, "2023 वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा की लोकप्रियता काफी बढ़ गई। लोगों को जो खास बात रोहित शर्मा में पसंद आई, वह यह थी कि उन्होंने कप्तान के रूप में निस्वार्थता दिखाई। वह मैदान पर उतर कर शतक बना सकते थे, लेकिन उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दी और इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों के लिए हालात आसान किए।" हालांकि, रोहित शर्मा के लिए वनडे वर्ल्ड कप जीतना अभी भी एक अधूरी ख्वाहिश है, लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इस कमी को कुछ हद तक पूरा कर सकते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in