

कोलकाता: दक्षिण दिनाजपुर और जंगीपुर के तृणमूल कांग्रेस जिला नेतृत्व के साथ मंगलवार को हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आगामी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान राज्य अध्यक्ष सुब्रत बक्सी भी मौजूद रहे। बैठक में दक्षिण दिनाजपुर के छह विधानसभा क्षेत्रों में से तीन में बीजेपी की बढ़त पर चिंता जताई गई, जबकि वहां कई विकास कार्य हो चुके हैं।
अभिषेक ने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करते हुए आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के लिए अब बस कुछ महीनों का समय बचा है। विकास के बावजूद तृणमूल को अपेक्षित समर्थन नहीं मिला, इसके लिए गहराई से आत्म-विश्लेषण करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व और जनप्रतिनिधियों को ज्यादा समय जनता के बीच बिताना होगा, बूथ स्तर पर अधिक मेहनत करनी होगी और लोगों को बीजेपी के खतरे के बारे में जागरूक करना होगा।
जंगीपुर के नौ विधानसभा क्षेत्रों में सभी सीटें जीतने का संकल्प लेकर पार्टी नेतृत्व ने 2026 के चुनाव से पहले पूरी ताकत झोंकने की बात कही। बैठक में दक्षिण दिनाजपुर के मंत्री बिप्लव मित्र, विधायक रेखा राय, तौराब हुसैन मंडल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल थे।
अभिषेक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘दुआरे सरकार’ और ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ जैसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को जनता के सामने सही ढंग से प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने ब्लॉक और टाउन स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए नयी कमिटियां बनाने पर भी विचार करने को कहा।