दक्षिणी मेक्सिको में पटरी से उतरी ट्रेन, 13 की मौत, 98 घायल

मेक्सिको के ओआक्साका और वेराक्रूज राज्यों को जोड़ने वाली ‘इंटरओशनिक ट्रेन’ निजांडा कस्बे के पास एक मोड़ से गुजरते समय पटरी से उतर गई।
दक्षिणी मेक्सिको में पटरी से उतरी ट्रेन, 13 की मौत, 98 घायल
Published on

मेक्सिको सिटीः प्रशांत महासागर को मेक्सिको की खाड़ी से जोड़ने वाली रेल लाइन पर रविवार को एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और 98 अन्य लोग घायल हो गए। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबॉम ने यह जानकारी दी।

ओआक्साका और वेराक्रूज राज्यों को जोड़ने वाली ‘इंटरओशनिक ट्रेन’ निजांडा कस्बे के पास एक मोड़ से गुजरते समय पटरी से उतर गई। इस हादसे के बाद रेल लाइन पर यातायात ठप हो गया।

शिनबॉम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मेक्सिको की नौसेना ने मुझे सूचित किया है कि इंटरओशनिक ट्रेन हादसे में दुर्भाग्य से 13 लोग मारे गए हैं।’’ उन्होंने बताया कि 98 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने नौसेना सचिव और गृह मंत्रालय में मानवाधिकार मामलों के उपसचिव को घटनास्थल पर जाकर प्रभावित परिवारों की व्यक्तिगत रूप से मदद करने का निर्देश दिया है।

दुर्घटना का भयानक दृश्य

सोशल मीडिया पर ट्रेन दुर्घटना के कुछ वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें दिख रहा है कि ट्रेन की बोगी रेलवे ट्रैक से नीचे खाई की तरफ लढ़की हुई है। यह ट्रेन एक पहाड़ी क्षेत्र से गुजर रही थी तभी मोड़ पर इसके पहिये पटर से उतर गये और फिर ट्रेन की बोगियां उलट गयीं। कुछ वीडियो में दिख रहा है कि बोगी के अंदर यात्री सीट से नीचे गिर पड़े हैं तो कुछ सीट पर ही उलटे पड़े हैं। एक बच्चे को डरा-सहमा देखा जा सकता है जो अपने परिवार के किसी व्यक्ति को जोर से पकड़े हुए है।

दक्षिणी मेक्सिको में पटरी से उतरी ट्रेन, 13 की मौत, 98 घायल
टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के डिब्बों में लगी आग, एसी बोगी की यात्री की मौत

बचाव दल मौके पर पहुंच कर बचाव में लगे

इस बीच, ओआक्साका राज्य के गवर्नर सालोमन जारा ने ‘एक्स’ पर बताया कि कई सरकारी एजेंसी घायलों की सहायता के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। अधिकारियों के अनुसार, जब हादसा हुआ, उस समय ट्रेन में 241 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे।

‘इंटरओशनिक ट्रेन’ का उद्घाटन 2023 में तत्कालीन राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रादोर ने किया था। यह रेल सेवा दक्षिणी मेक्सिको में ट्रेन यात्रा को बढ़ावा देने और प्रशांत महासागर एवं मेक्सिको की खाड़ी के बीच स्थित तेहुआंतेपेक के संकरे भूभाग के पास बुनियादी ढांचे को विकसित करने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in