ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में यहूदी समुदाय पर गोलीबारी, 12 लोगों की मौत

सिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समुदाय के लोग हनुक्‍का त्‍योहार का जश्‍न मना रहे थे, तभी वहां गोलीबारी की गई।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में यहूदी समुदाय पर गोलीबारी, 12 लोगों की मौत
Published on

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के बॉन्डी बीच पर रविवार को दो बंदूकधारियों की अंधाधुंध गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि इस हमले में 29 लोग घायल भी हुए हैं। उसने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। सूत्रों ने बताया है कि हमले में दो पुलिस अधिकारियों समेत 29 लोग घायल हुए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस हमले का मकसद क्या था। यहूदी त्योहार हनुक्का की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए सैकड़ों लोग बॉन्डी बीच पर ‘चानुका बाय द सी’ नामक कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए थे। पुलिस ने कहा कि उसका अभियान जारी है और ‘‘आसपास के इलाके में मिली कई संदिग्ध वस्तुओं’’ की जांच विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

ऑस्ट्रेलियाई टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित फुटेज में देखा जा सकता है कि कोई व्यक्ति बंदूकधारियों में से एक को पकड़कर उससे हथियार छीन लेता है और फिर वही हथियार उस पर तान देता है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि उनकी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बॉन्डी बीच के दृश्य चौंकाने वाले और दुखद हैं। पुलिस और आपातकालीन कर्मी मौके पर मौजूद हैं और लोगों की जान बचाने के लिए प्रयासरत हैं।’’

2000 हजार लोग बीच पर मौजूद थे

इस तरह दिख रहा है कि इसराइल के खिलाफ आतंकी हमला अब ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज शाम जब सिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समुदाय के लोग हनुक्‍का त्‍योहार का जश्‍न मना रहे थे, तभी वहां गोलीबारी की गई। बीच पर गोलीबारी के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि 50 राउंड फायरिंग की गई। पुलिस ने इस दौरान लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर जाने को कहा। जब बॉन्‍डी बीच पर हमला हुआ, तब वहां 2000 के लगभग लोग मौजूद थे।

काले कपड़ पहने दो लोगों ने चलाईं गोलियां

सोशल मीडिया पर सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुई गोलीबारी का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो लोग एक ऊंचे स्थान से फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इन लोगों ने काले कपड़े पहने हुए हैं और इनके हाथों में राइफल नजर आ रही है। ये हमलावर एक ऊंचाई वाले स्‍थान से आम लोगों को निशाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इधर समाचार एजेंसियों ने बताया है किन्यू साउथ वेल्स एंबुलेंस सेवा को शाम करीब स्थानीय समयानुसार 6:45 बजे बॉन्‍डी बीच पर कई लोगों को गोली लगने की जानकारी मिली। एंबुलेंस अधिकारियों ने बताया कि गोली लगने के बाद कई घायलों का इलाज मौके पर ही किया गया। प्राथमिक उपचार देने के बाद कई घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने बताया चौंकानेवाला दृश्य

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने एक बयान जारी कर घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, "बोंडी के दृश्य चौंकाने वाले और दुखद हैं। पुलिस और इमरजेंसी रिस्पॉन्डर लोगों की जान बचाने के लिए मौके पर काम कर रहे हैं। मेरी संवेदनाएं हर प्रभावित व्यक्ति के साथ हैं..."

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में यहूदी समुदाय पर गोलीबारी, 12 लोगों की मौत
कौन हैं नितिन नवीन जिसे बीजेपी ने बनाया अपना राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष?

इजराइल ने आतंकवादी घटना बताया

सिडनी में यहूदी समुदाय पर हमले की व्यापक निंदा हो रही है। इजराइल के राष्ट्रपति ने घटना को आतंकवादी वारदात बताते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हमारे भाई-बहनों पर बॉन्डी बीच पर हनुका की पहली मोमबत्ती जलाने गए घृणित आतंकवादियों ने एक बेहद क्रूर हमला किया है। हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। इस समय पूरे इजराइल राष्ट्र का दिल थम सा गया है।

पुलिस ने दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है और सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने की आतंकी हमले की निंदा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और दुख की इस घड़ी में वहां के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर आज हुए उस भयावह आतंकवादी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें यहूदी पर्व हनुक्का के पहले दिन का जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत की जनता की ओर से, मैं उन परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। दुख की इस घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया की जनता के साथ एकजुटता से खड़े हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाता है तथा इसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in