रोहतक से सामने आया मेरठ जैसा मामला, प्रेमी को 7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफना दिया

प्रेमी को जिंदा दफनाया
रोहतक से सामने आया मेरठ जैसा मामला, प्रेमी को 7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफना दिया
Published on

हरयाणा- मेरठ मामले की चर्चा इस वक्त पूरे देश में चल रही है। प्रेम प्रसंग में पड़ी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर बर्बरता से अपने पति की हत्या कर दी। इस मामले ने सबको सदमें में दाल दिया। अब मेरठ जैसी ही एक वारदात हरियाणा के रोहतक जिले से सामने आ रही है। मेरठ में जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी वहीं रोहतक में पत्नी के आ​शिक को दोस्तों के साथ मिलकर पति ने मौत के घाट उतार दिया है।

रोहतक का है यह मामला

यह मामला रोहतक की बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के योगा टीचर जगदीप की हत्या का है। 24 दिसंबर 2024 को जगदीप की हत्या हुई थी। इसके तीन महीने बाद अब पुलिस को जगदीप का शव मिला। जगदीप के हत्यारों ने उसे 7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफना दिया था। योगा टीचर का उपहरण कर रोहतक से 61 किलोमीटर दूर चरखी दादरी के पैंतावास गांव में उसे दफनाया गया था। पुलिस ने अब इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ​काफी समय से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। आ​खिर में जगदीप के कॉल डिटेल के माध्यम से पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंच गई। दोनों आरोपियों का नाम हरदीप और धर्मपाल है।

क्या है वजह ?

अदालत में पेश कर रिमांड के बाद पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दरसल जगदीप जिस घर में किराए पर रहता था उसी घर में एक महिला के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक महिला के पति को लगी और उसने जगदीप के साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया और गाड़ी में डालकर पैंतावास गांव ले गए जहां पर पहले से तैयार 7 फीट गहरे गड्ढे में उसे जिंदा ही दफन कर दिया। इस मामले में पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in