सिलीगुड़ी में बनेगा विशाल महाकाल मंदिर, मुख्यमंत्री ममता ने की घोषणा

पांच दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे की अंत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दार्जिलिंग में ऐतिहासिक घोषणा
सिलीगुड़ी में बनेगा विशाल महाकाल मंदिर, मुख्यमंत्री ममता ने की घोषणा
Published on

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता

दार्जिलिंग: पांच दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे की अंत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दार्जिलिंग में एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि सिलीगुड़ी में एक भव्य महाकाल मंदिर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें देश की सबसे बड़ी भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह मंदिर नव-निर्मित सिलीगुड़ी कन्वेंशन सेंटर के पास बनाया जाएगा, ताकि यह उत्तर बंगाल के एक प्रमुख आध्यात्मिक और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो सके।

ममता बनर्जी ने कहा, हमने दीघा में जगन्नाथ धाम और राजारहाट में दुर्गांगन का निर्माण किया है। अब सिलीगुड़ी में एक विशाल महाकाल मंदिर बनेगा। इसके लिए एक ट्रस्ट का गठन किया जाएगा और संपूर्ण परियोजना राज्य सरकार, जीटीए और प्रशासन के सहयोग से पूरी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि दार्जिलिंग स्थित मौजूदा महाकाल मंदिर में आने वाले बुजुर्गों और विशेष रूप से सक्षम श्रद्धालुओं के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें पहाड़ी रास्ते पर चढ़ने में कोई कठिनाई न हो।

अपने दौरे के अंतिम दिन ममता बनर्जी ने रिचमंड हिल से पैदल जनसंपर्क किया और स्थानीय नागरिकों तथा पर्यटकों से बातचीत की। उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर उन्हें चॉकलेट और गुड़िया भी भेंट की। मुख्यमंत्री ने बताया कि हालिया प्राकृतिक आपदा के बाद अब पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग के लिए तीनधारिया और पंखाबाड़ी दोनों रास्ते खुले हैं, और रोहिणी रोड भी 15 से 20 दिनों में खुल जाएगा। मैं सभी पर्यटकों से आग्रह करती हूं कि वे निस्संकोच पहाड़ों की सुंदरता देखने आएं। मुख्यमंत्री ने महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की और उत्तर बंगाल में शांति व समृद्धि की कामना करते हुए अपने दौरे का समापन किया। दिन के अंत में वे बागडोगरा हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए रवाना हुईं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in