मंदिर में 3,48,69,621 रुपये आया चढ़ावा, 100 से ज्यादा लोगों ने मिलकर कि गिनती

कर्नाटक के मंदिर में 3.48 करोड़ रुपये का दान
मंदिर में  3,48,69,621 रुपये आया चढ़ावा, 100 से ज्यादा लोगों ने मिलकर कि गिनती
Published on

नई दिल्ली - कर्नाटक के एक मंदिर में भक्तों द्वारा करोड़ों रुपये का दान दिया गया है, जिसमें बड़ी मात्रा में नकद, सोना और चांदी शामिल है। यह दान कर्नाटक के रायचूर जिले स्थित राघवेंद्र स्वामी मठ में किया गया। यहां कुल 3,48,69,621 रुपये नकद, 32 ग्राम सोना और 1.24 किलोग्राम चांदी दान के रूप में प्राप्त हुआ है।

100 से ज्यादा लोगों ने मिलकर की दान कि गिनती

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सौ से ज्यादा पुजारी राघवेंद्र स्वामी मठ में दान की रकम गिनते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह दान पिछले 30 दिनों में मंदिर में चढ़ाया गया था, क्योंकि 16वीं शताब्दी के संत राघवेंद्र स्वामी की जयंती मनाने के लिए लाखों श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे थे।

ऋषि सुनक की चुके हैं इस मठ का दौरा

पिछले साल, यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने बेंगलुरु में राघवेंद्र स्वामी मठ का दौरा किया था। इस दौरान इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति अपनी बेटी और दामाद के साथ मठ पहुंचे थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in