Waqf को लेकर RSS ने दिया बड़ा बयान

वक्फ संशोधन विधेयक पर RSS ने जताई उम्मीदें
Waqf को लेकर RSS ने दिया बड़ा बयान
Published on

कोलकाता - औरंगजेब मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने कहा,"क्या हम किसी ऐसे व्यक्ति को आइकॉन बनाएंगे जो भारत की संस्कृति के खिलाफ था, या हम उन लोगों को सम्मान देंगे जिन्होंने इस भूमि की परंपराओं का पालन किया? अगर आजादी की लड़ाई अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी गई, तो इससे पहले जो लोग थे उनके खिलाफ लड़ी गई लड़ाई भी एक तरह से आजादी की लड़ाई ही थी।"

दत्तात्रेय होसबोले ने आगे कहा कि महाराणा प्रताप ने जो किया वह आजादी की लड़ाई थी। अगर आक्रमणकारी मानसिकता वाले लोग हैं, तो वे देश के लिए खतरा हैं। हमें तय करना होगा कि हम अपने देश की संस्कृति के साथ किसे जोड़ने जा रहे हैं। यह धर्म की बात नहीं है। यह आरएसएस का दृढ़ विचार है।

वक्फ को लेकर क्या कहा होसबोले ने ?

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर RSS महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने कहा, "सरकार ने वक्फ के लिए एक आयोग बनाया है। हम देखेंगे कि वे क्या लेकर आते हैं। अब तक जो भी हुआ है वह सही दिशा में हुआ है। हम देखेंगे कि आगे क्या होता है..."

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in