

कोलकाता: गुरुवार यानी 6 नवंबर से 31वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू हो रहा है। शाम 4 बजे धनधान्य ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में इस महोत्सव का उद्घाटन होगा। हर साल की तरह इस साल भी दर्शकों में उत्सुकता है कि उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि कौन होंगे।
समारोह में शाहरुख खान की मौजुदगी पर अटकलें
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद शाहरुख खान को आमंत्रित करने के लिए फोन किया था। हालांकि, ‘किंग खान’ अपनी व्यस्तता से समय निकालकर इस साल कोलकाता में सरप्राइज विज़िट देंगे या नहीं, इस पर लगातार चर्चा हो रही है।
हाल ही में शाहरुख खान के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। शाहरुख ने भी जवाब में ट्वीट कर उनका धन्यवाद किया और लिखा कि वे जल्द ही कोलकाता आने वाले हैं। इसके बाद से ही अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या फिल्म महोत्सव के उद्घाटन मंच पर किंग खान नजर आएंगे?
KIFF में आते रहे हैं बॉलवुड के सितारे
KIFF में पहले भी बॉलीवुड के सितारे अमिताभ बच्चन और उनका परिवार, शाहरुख खान, सलमान खान, रानी मुखर्जी जैसे सितारे मंच पर नजर आ चुके हैं। इस बार प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार विशेष अतिथियों में सांसद-अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली, ‘शोले’ के निर्देशक रमेश सिप्पी, ‘कहानी’ फेम निर्देशक सुजॉय घोष और प्रसिद्ध गायिका आरती मुखर्जी शामिल होंगी। जबकि कार्यक्रम में डोना गांगुली विशेष नृत्य प्रस्तुत करेंगी।
फिल्म 'सप्तपदी' के प्रीमियर से होगा महोत्सव का उद्घाटन
उद्घाटन फिल्म के रूप में ‘सप्तपदी’ को दिखाया जाएगा। इस वर्ष के फिल्म महोत्सव में भारत सहित 39 देशों से चुनी गई 215 फिल्में प्रदर्शित होंगी जिनमें 185 फीचर फिल्में और 30 शॉर्ट फिल्में शामिल हैं। 18 भारतीय और 30 विदेशी भाषाओं की फिल्मों के साथ कोंकणी, बोडो, तुलु, संथाली जैसी भाषाओं की फिल्में भी दिखाई जाएंगी।
विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं होंगी और हर साल की तरह इस बार भी ‘सिने अड्डा’ का आयोजन किया जाएगा, जिसे मुख्यमंत्री ने नाम दिया है ‘गाने गाने सिनेमा’। इस बार का टैगलाइन रखा गया है ‘चलचित्र मेले में विश्व’ और फोकस कंट्री है पोलैंड।
यह भी पढ़े :- शाहरुख ने 'दीदी' को दिया धन्यवाद