

कोलकाता - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपनी कड़ी शैली के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं। संसद के भीतर और बाहर दोनों ही जगह उनकी मजबूती दिखती है। राज्यसभा में मंत्रालय के कार्यों पर जवाब देते हुए गृहमंत्री ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया और कई महत्वपूर्ण बातें साझा की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल और कश्मीर की स्थिति पर भी अपने विचार रखे, साथ ही नक्सलियों से संबंधित आंकड़े भी प्रस्तुत किए।
शहीद सिपाहियों को सदन में दी श्रद्धांजलि
सदन में अपने जवाब के दौरान गृहमंत्री ने सबसे पहले देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले सिपाहियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उनके बलिदान की वजह से ही हम आज़ादी का 76वां साल मना पा रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने शहीदों के परिवारों का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी कुर्बानी को कभी भी 140 करोड़ देशवासियों द्वारा नहीं भुलाया जा सकेगा।
1 साल के अंदर 2619 नक्सली मारे गए
राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए गृहमंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय बहुत ही चुनौतीपूर्ण हालात का सामना कर रहा है। उन्होंने अपराधों का जिक्र करते हुए बताया कि अपराधों पर नियंत्रण लगाने में हमारी सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। पिछले 10 सालों में जो बदलाव नहीं हो पाए थे, उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने एक साथ करके राज्य सुरक्षा को मजबूत किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 1 साल में 2619 नक्सली कम हुए हैं और मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा।