‘ भाड़ में जाए Ranbir Kapoor, उसकी औकात क्या है ‘

‘ भाड़ में जाए Ranbir Kapoor, उसकी औकात क्या है ‘
Published on

मुंबई : उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन सेंस के चलते अब एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। जिन्हें बॉलीवुड सितारे भी चाहकर इग्नोर नहीं कर पाते हैं। टीवी एक्ट्रेस उर्फी ने अपने काम से अपनी पहचान हासिल की है। एक्ट्रेस का यूनिक फैशन सेंस अब उनके काम का एक अहम हिस्सा बन गया है। उर्फी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लिए चौंकाने वाला कमेंट किया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

दरअसल उर्फी से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि जब करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने उनकी तारीफ की तो उनका कैसा रिएक्सन था। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस (उर्फी) बोली की जब करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने उनकी तारीफ की तो उन्हें लगा कि उन्होंने कुछ अचीव कर लिया है। करीना कपूर से अपनी तारीफ सुनकर उर्फी को अपने कानों पर यकीन तक नहीं हुआ था। इसपर उर्फी ने आगे कहा कि, भाड़ में जाए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), करीना ने मेरी तारीफ की है, उसकी औकात क्या है।

हालांकि ये सब उर्फी ने एक मजाकिया अंदाज में कहा। बता दें, बीते दिनों जब रणबीर कपूर अपनी बहन करीना के शो पर पहुंचे थे, तो दोनों की काफी चर्चा हुई थी। अपने शो में करीना ने रणबीर से उर्फी के फैशन को लेकर सवाल किया था। जिसपर एक्टर ने उनके फैशन को कुछ नहीं बताया था। उनका कहना था कि उन्हें उर्फी का फैशन खराब लगता है और उन्हें उर्फी का फैशन नहीं पसंद। रणबीर ने जहां उर्फी के फैशन को खराब बताया था वहीं करीना ने उनकी तारीफ की थी। करनी का कहना था कि वह काफी गट्सी हैं, वो वहीं करती हैं जो उन्हें करना है। वह काफी कूल है। उर्फी को जब करीना के इस कमेंट का पता चला था तो वह काफी खुश हुई थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in