Kolkata Murder : शराब पीने को लेकर मारपीट और झड़प, 1 की मौत, वहीं 1 की हालत गंभीर

Kolkata Murder : शराब पीने को लेकर मारपीट और झड़प, 1 की मौत, वहीं 1 की हालत गंभीर
Published on

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कोलकाता के बड़ाबाजार (Barabazar) इलाके के स्ट्रैंड रोड के जेसप लेन में मकान के नीचे शराब पीने को लेकर हुई मारपीट और झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम सचिन राय है। 32 वर्षीय सचिन का कूरियर सर्विस का कारोबार है। मध्य कोलकाता के इलाके में शराब पीकर मारपीट में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है बड़ाबाजार थाना पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात को एक व्यवसायी अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। कथित तौर पर, एक और समूह वहां दिखाई दिया। शराब के नशे में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने सचिन (Sachin) को बेहोशी की हालत में और उसके दोस्त सोनू (Sonu) को सड़क पर घायल अवस्था में देखा। सचिन को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

शराब पीने को लेकर मकान के नीचे हुआ विवाद, मारपीट और झड़प में एक की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्टैंड रोड इलाके के घर में एक मेहमान आया था. इस बीच घर नीचे नौजवानों की टोली बैठी थी। गाली-गलौज के साथ शराब भी चल रहा था। इससे घर का मालिक परेशान हो गया। नीचे बात करने आया था, लेकिन इसे लेकर बहस और मारपीट शुरू हो गई। घर आया मेहमान भी इस विवाद में शामिल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तभी न केवल बवाल हुआ, बल्कि मारपीट भी शुरू हो गई। पुलिस ने जाकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर स्थिति पर काबू पाया। हालांकि किसी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी है। फिर असामान्य मौत की घटना घटी। शनिवार की रात बड़ाबाजार (Barabazar) इलाके में सनसनी फैल गई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in