Ram Charan-Upasana के घर आयी…

Ram Charan-Upasana के घर आयी…
Published on

हैदराबाद : राम चरण के घर किलकारी गूंजी है। राम चरण की पत्नी उपासना ने हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में एक खूबसूरत बच्ची को जन्म दिया। दोनों शादी के 11 साल बाद माता-पिता बने हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे और मां की हालत स्थिर है और वे रिकवर कर रहे हैं। मेगास्टार चिरंजीवी और उनकी पत्नी, सुरेखा और कामिनेनी परिवार, नए सदस्य का स्वागत कर खुशी से झूम उठा है। पिछले साल दिसंबर में, राम चरण और उपासना ने घोषणा की थी कि जल्द ही उनका पहला बच्चा दुनिया में आने वाला है। इस खबर को सुनते ही फैंस के चेहरे खिल उठे थे। दोनों ने प्रेग्नेंसी के दौरान कई शहरों और देशों की यात्रा की थी।

Couple को मिल रही बधाइयां
बीते दिन राम चरण और उपासना को अस्पताल जाते देखा गया था। दोनों को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में जाते हुए स्पॉट किया गया था। उपासना प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हो गई थीं और आखिरकार अब अपने पहले बच्चे को जन्म भी दे दिया। इस खबर को सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। राम चरण और उपासना के प्रशंसक नन्ही बच्ची के आने की खबर सुनकर कपल को बधाई दे रहे हैं। परिवारों के साथ ही अभिनेता के फैंस के बीच भी हर्षोल्लास का माहौल है।

कहा था- तीसरी जान आने वाली है
पिछले दिनों एक रिपोर्ट वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया था कि राम चरण ने एक इंटरव्यू में अपने होने वाले बच्चे के जेंडर पर हिंट दिया था। राम चरण ने इस वायरल वीडियो में पहले ही खुलासा कर दिया था कि वह बेटे या बेटी किसके पिता बनने वाले हैं। अभिनेता बोले, 'मेरी पहली जान उपासना है। मेरा दूसरा जान मेरा पालतू कुत्ता राइम है। और मेरी तीसरी जान आने वाली है।' इसका मतलब साफ था कि अभिनेता के घर के बेटी का जन्म होने वाला है और हुआ भी वैसा ही।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in