आभूषण भी कारण होता है एलर्जी का

आभूषण भी कारण होता है एलर्जी का

Published on

आभूषण बनाते समय अन्य धातुओं का मिश्रण भी किया जाता है जो त्वचा पर एलर्जी का कारण बन सकता है। त्वचा पर एलर्जी का कारण पसीना भी होता है। गर्मियों में ज्यादा समय तक आभूषण पहनने से उस भाग के नीचे की त्वचा पर पसीना आने लगता है। पसीना जब आभूषण में मिली धातुओं के संपर्क में आता है तो एलर्जी होनी शुरू हो जाती है।
लक्षण:-
-त्वचा के रंग में बदलाव
-ज्वेलरी के नीचे त्वचा पर लाल चकते होना।
-ज्वेलरी वाले स्थान पर खुजली, जलन होना।
-सूजन आना।
-खून आना आदि।
क्या करें जब ज्वेलरी से एलर्जी होने लगे
-ज्वेलरी पहनने से पहले त्वचा पर टेल्कम पाउडर लगाएं ताकि त्वचा पर नमी न रहे।
-नहाने के बाद कान, गले, बाजुओं को अच्छी तरह से पोंछ कर आभूषण पहनें।
-अंगूठी, कानों के झुमके, टॉप्स, चेन पहनते समय ध्यान रखें त्वचा पर हवा लगती रहे।
-त्वचा पर अगर खुजली बढ़ रही रही हो तो किसी चर्म रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें।
-एलर्जी वाले स्थान पर स्टीरायड क्रीम लगाएं।
-एलर्जी होने पर आभूषण कुछ समय हेतु उतार दें।
-धूप में अधिक आभूषण पहन कर न निकलें।
-पसीने से स्वयं को बचा कर रखें। सुदर्शन चौधरी(उर्वशी)

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in