Gadar 2 : ईशा और सनी देओल को साथ देख भावुक हुए धर्मेंद्र

Gadar 2 : ईशा और सनी देओल को साथ देख भावुक हुए धर्मेंद्र

Published on

मुंबई : चारों तरफ तारा सिंह और सकीना की 'गदर 2' का खुमार छाया हुआ। वहीं, इधर बहन और भाई को साथ देख फैन्स का दिल भी बाग-बाग हो रहा है। यहां तक कि धर्मेंद्र भी अपने बच्चों को साथ देखकर बेहद खुश हैं। आपको याद हो तो 12 अगस्त की रात हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने अपने घर पर सौतेले भाई सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इसी दौरान पपाराजी को इन्होंने पोज भी दिया था, जिसका वीडियो सामने आया था। उसे देखने के बाद लोगों की सालों की तमन्ना पूरी हो गई थी।
धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से 1980 में शादी की थी। लेकिन पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बगैर। पहली बीवी से जहां सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता और विजेता हुई थीं। वहीं हेमा से ईशा और अहाना देओल का जन्म हुआ था। लेकिन कभी इनके बच्चों को साथ नहीं देखा गया। बचपन में ईशा और सनी जरूर मिले और उनकी एक फोटो भी वायरल है। मगर बड़े होने के बाद शायद ही किसी ने इनको साथ देखा होगा। अब दोनों भाइयों के साथ दोनों सौतेली बहनें साथ आईं तो धर्मेंद्र का दिल खुश हो गया।
बच्चों को साथ देख भावुक हुए धर्मेंद्र
ईशा देओल, सनी देओल, बॉबी देओल और अहाना देओल एक-दूसरे के गले में हाथ डाले देखा गया। इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर किसी फैन पेज ने पोस्ट किया था। उसे ही दिग्गज एक्टर ने शेयर किया। जिसमें पीछे गाना- 'बहन का अभिमान', बज रहा था। इसके साथ एक्टर ने कोई कैप्शन नहीं लिखा था। मगर लोग इतना ही देख उनके रिएक्शन का अंदाजा लगा रहे हैं।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in