नई दिल्ली : क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' जहां एक ओर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है, वहीं इस फिल्म में भगवद गीता से जुड़ा विवाद भी गहराता जा रहा है। अब खबर है कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने हॉलीवुड की इस फिल्म में 'आपत्तिजनक' दृश्यों को लेकर सोमवार को सेंसर बोर्ड से नाराजगी जाहिर करते हुए नए निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक अनुराग ठाकुर ने फिल्म के उस एक सीन पर आपत्ति जताई है, जिसमें एक महिला सेक्स सीन के दौरान हिंदू धार्मिक ग्रंथ भगवद गीता का पाठ करती हुई दिखाई देती है। केंद्रीय मंत्री ने सेंसर बोर्ड से सख्त लहजे में पूछा है कि आखिर इस सीन को पर्दे पर रिलीज के लिए कैसे पास कर दिया गया।