Dharmendra and Shabana kissing scene : ‘इस सीन के लिए दोनों को मनाना…’

Dharmendra and Shabana kissing scene : ‘इस सीन के लिए दोनों को मनाना…’
Published on

मुंबई : करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। हालांकि ओपनिंग डे पर इस फिल्म की धीमी शुरुआत हुई थी, इसके बाद वीकएंड पर फिल्म ने गदर मचा दिया। हालांकि अब रणवीर सिंह की फिल्म को 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने का इंतजार है। इस फिल्म में सभी के किरदार लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। खासतौर से शबाना आजमी और धर्मेंद्र का किसिंग सीन देखने के बाद तो फैंस एकदम शॉक रह गए हैं। पिछले दिनों इस सीन को लेकर धर्मेंद्र ने अपनी बात रखी थी। अब इस मामले पर करण जौहर भी खुलकर बोलते नजर आए।
मस्त लव एंगल देखने को मिला
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में सिर्फ रणवीर और आलिया ही नहीं बल्कि बल्कि धर्मेंद्र और शबाना आजमी के बीच भी लव एंगल देखने को मिला है। दोनों ने फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है और उनके बीच एक लिपलॉक सीन भी है। दोनों का किसिंग सीन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद फैंस के मन में सबसे पहले यह सवाल आ रहा है कि करण जौहर ने आखिर इसके लिए दोनों को कैसे मनाया होगा। तो चलिए आपको बताते हैं-धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन पर धर्मेंद्र ने सबसे पहले तो दोनों को बेहतरीन एक्टर बताया और कम्पैनियन भी कहा। करण ने कहा, इस सीन के लिए मुझे कोई मुश्किल नहीं आई। मैंने उनको बताया और दोनों इस सीन को लेकर तैयार हो गए थे। इस फिल्म में दोनों के सीन मेरे दिल के काफी करीब हैं। खासतौर से तब जब दोनों पुरानी बातों को याद कर रहे होते हैं और गाना बजने लगता है, अभी न जाओ छोड़कर। बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
दोनों इस सीन को लेकर तैयार हो गए थे
धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन पर धर्मेंद्र ने सबसे पहले तो दोनों को बेहतरीन एक्टर बताया और कम्पैनियन भी कहा। करण ने कहा, इस सीन के लिए मुझे कोई मुश्किल नहीं आई। मैंने उनको बताया और दोनों इस सीन को लेकर तैयार हो गए थे। इस फिल्म में दोनों के सीन मेरे दिल के काफी करीब हैं। खासतौर से तब जब दोनों पुरानी बातों को याद कर रहे होते हैं और गाना बजने लगता है, अभी न जाओ छोड़कर। बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
धर्मेंद्र और शबाना ने कहा …
धर्मेंद्र और शबाना आजमी दोनों इस सीन पर अपनी चुप्पी तोड़ चुके हैं। धर्मेंद्र का कहना है कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती है। वहीं शबाना आजमी का कहना था कि यह उनके लिए बस एक किस थी, लोग पता नहीं क्यों इसको इतना बड़ा इशू बना रहे हैं। शबाना ने कहा कि उनके पति जावेद अख्तर को लिपलॉक सीन से कोई दिक्कत नहीं हुई थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in