ज्वेलरी बनाकर देने के नाम पर लाखों का सोना लेकर हो जाता था फरार | Sanmarg

ज्वेलरी बनाकर देने के नाम पर लाखों का सोना लेकर हो जाता था फरार

पोस्ता थाना इलाके की घटना

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : महानगर में गहने बनाकर देने के नाम पर एक स्वर्ण व्यवसायी से 18 लाख रुपये का सोना लेकर भागने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना पोस्ता थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम लस्कर अली है। कोलकाता पुलिस के वॉच सेक्शन के अधिकारियों ने उसे पकड़ा है। आरोप है कि अभियुक्त ने पोस्ता थाना इलाके के एक स्वर्ण व्यवसायी से 18 लाख का सोना लिया था। अभियुक्त ने आभूषण बनाकर देने के लिए व्यवसायी से सोना लिया था। आरोप है कि तय समय के बाद भी अभियुक्त ने न तो गहना बनाकर दिया और न ही सोना लौटाया। घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गुरुवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 16 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

Visited 7 times, 7 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर