चेन्नई: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच जारी है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम 2 बदलाव हुए हैं। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए हैं। कप्तान तेंबा बवूमा भी टीम में लौट आए हैं। हसन अली बीमार होने के चलते प्लेइंग XI से बाहर हैं, जबकि ओसामा मीर को भी बाहर किया गया है। इन दोनों की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर और मोहम्मद नवाज को जगह मिली है।
टूर्नामेंट में पाक की वापसी की नहीं है उम्मीद
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान लगातार 3 हार के बाद मुश्किल में फंसती जा रही है। उसके पिछले मुकाबले में उसे अफगानिस्तान ने चेपॉक के इसी मैदान पर चित कर दिया। इससे पहले वह भारत और ऑस्ट्रेलिया से भी अपने मैच गंवा चुकी थी और अब 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के बाद उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें धुंधली होने लगी हैं। हालांकि उसके पास टूर्नामेंट में वापसी का मौक है और इसके लिए उसे जबरदस्त फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीका को हराना होगा।
दक्षिण अफ्रीका की अगर बात करें तो अभी तक इस टूर्नामेंट में उसके लिए सब कुछ करीब-करीब सही घटा है। हालांकि वह सबसे बड़े उलटफेर का भी शिकार हुई, जब उसे नीदरलैंड जैसी हल्की टीम ने हरा दिया। लेकिन उसने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को हराने के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश पर भी जीत हासिल की है और सेमीफाइनल की दौड़ में वह फेवरेट मानी जा रही है।