World Cup 2023: टॉस हारकर बांग्लादेश की बैटिंग, कीवी टीम में विलियमसन की वापसी | Sanmarg

World Cup 2023: टॉस हारकर बांग्लादेश की बैटिंग, कीवी टीम में विलियमसन की वापसी

चेन्नई: विश्वकप 2023 का आज 11वां मुकाबला है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश की टीम से भिड़ेगी। न्यूजीलैंड ने टॉस जीता लिया है। कप्तान केन विलियम्सन की न्यूजीलैंड टीम में वापसी हुई है। टॉस हारकर बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग करेगी। वहीं, विलियमसन इस मैच में कप्तानी करेंगे। बता दें कि विश्व के पिछले दो मुकाबले में विलियमसन चोट की वजह से टीम में नहीं खेल पाए थे। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बतातें हैं कि कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमूल हसन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहिद रिदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, महमुदुल्लाह, शोरिफुल इस्लाम, मुस्ताफिजूर रहमान।

वार्म-अप मैच के बाद टीम से जुड़ा हूं- विलियमसन (कप्तान)

विलियमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे। लगता है कि यह एक अच्छी पिच है। मैंने इससे पहले वार्म-अप मैचों में हिस्सा लिया था और अब यहां खड़ा होना बेहद अच्छा लग रहा है। मैं विल यंग की जगह आया हूं।’

गेंदबाजी-बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत- शाकिब (कप्तान)

शाकिब ने कहा, ‘मैं थोड़ा कन्फ्यूज था कि पहले क्या करना चाहिए लेकिन अब पहले बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। हमने पिछले दो मैचों में गेंद और बल्ले के साथ अच्छी शुरुआत नहीं की है। और इन दोनों ही विभागों में हमें सुधार करने की जरूरत है। आज हमारी टीम में एक बदलाव है। माहेदी की जगह महमुदुल्लाह को लिया गया है।

दोनों टीमों में न्यूजीलैंड मजबूत स्तिथि में

न्यूजीलैंड ने अब तक खेले दोनों मैच जीते हैं। पॉइंट्स टेबल में कीवी टीम दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को शिकस्त दी थी. वहीं, बांग्लादेश ने 2 मैच खेले हैं। इसमें अफगानिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी जबकि इंग्लैंड ने पिछले मुकाबले में उसे हराया था।

 

 

Visited 93 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर