हैदराबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए हैदराबाद पहुंच गई है, जहां वो अगले 15 दिन तक रुकने वाली है। वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को होना है, जबकि पाकिस्तान को 29 सितंबर को अपना पहला वार्म अप मैच खेलना है। बुधवार देर शाम को कप्तान बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरी, जहां उनका स्वागत किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर काफी कड़ी सुरक्षा थी। ये सात साल बाद हुआ है जब पाकिस्तानी टीम भारत में कोई क्रिकेट मैच खेलने के लिए आई है, इससे पहले 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम भारत में आई थी। जब पाकिस्तानी टीम एयरपोर्ट पर पहुंची तो कई लोगों ने क्रिकेटर्स के साथ सेल्फी क्लिक की। इसके अलावा टीम होटल में भी सभी खिलाड़ियों का भारतीय अंदाज में स्वागत किया, इस दौरान खिलाड़ियों का स्वागत भगवा रंग की शॉल पहनाकर किया गया। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिनमें कप्तान बाबर आजम सहित कई खिलाड़ी भगवा शॉल पहने हैं।
वीजा को लेकर हुआ था विवाद
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (पीसीबी) को 25 सितंबर को ही वीज़ा मिला था, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने देरी से वीजा मिलने पर आईसीसी से शिकायत की थी, लेकिन पीसीबी ने बाद में खुद ही बयान जारी कर इसे नकार दिया था। पीसीबी के मुताबिक, उन्होंने 19 सितंबर को वीजा के लिए अप्लाई किया था, बीसीसीआई ने 25 सितंबर तक की ही तारीख दी थी और तय समय पर वीजा मिल गया था।