T20 विश्वकप टीम से रिंकू सिंह क्यों हैं बाहर ? चीफ सेलेक्टर अगरकर ने दिया जवाब

T20 विश्वकप टीम से रिंकू सिंह क्यों हैं बाहर ? चीफ सेलेक्टर अगरकर ने दिया जवाब
Published on

मुंबई: इसी साल जून में होने जा रहे T20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आज गुरुवार(02 मई) को चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भारतीय टीम सिलेक्शन पर मीडिया के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुने जाने का कारण पूछा गया तो अगरकर ने इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमने परिस्थितियों को ध्यान में रखकर एक अतिरिक्त गेंदबाज को चुना, जिस कारण से इस खिलाड़ी को रिजर्व में रखा है।

अगरकर ने रिंकू सिंह को लेकर कहा ?

अगरकर ने टीम चयन पर सिलेक्शन कमेटी के फैसले पर जानकारी देते हुए बताया, 'उसको (रिंकू सिंह) लेकर थोड़ा मुश्किल हो गया। वह टीम में जगह बनाने के बहुत करीब थे, लेकिन हमने यही सोचा कि हमारे पास दो बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो अच्छी बैटिंग भी करते हैं तो उनमें से एक प्लेइंग XI से बाहर ही बैठेगा। इस वजह से हमने यहां एक अतिरिक्त गेंदबाज रखना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'रिंकू सिंह टीम में जगह बनाने के बहुत करीब थे और ट्रेवलिंग रिजर्व का हिस्सा हैं। उनके साथ टफ हुआ यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। हमने यही सोचा कि एक अतिरिक्त बॉलिंग विकल्प के साथ बढ़ना उपयोगी होगा। दुर्भाग्य से हम 15 खिलाड़ी ही चुन सकते हैं और हमने यहां बेस्ट कॉम्बिनेशनल चुनना पसंद किया'।

इस मौके पर चीफ सिलेक्टर और भारतीय कप्तान ने रिंकू सिंह के अलावा भी कई अन्य महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए। इस दौरान रिंकू सिंह के अलावा विराट कोहली के चयन और स्ट्राइक रेट पर भी जवाब दिए। इसके अलावा वर्ल्ड कप टीम का टिकट मिस करने वाले केएल राहुल पर भी अपनी राय रखी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in