क्या है फुटबॉल का 'क्लब विश्व कप' ? FIFA प्रमुख ने इसको लेकर दिया बयान

इस वर्ष जुन और जुलाई के समय खेला जाएगा यह टूर्नामेंट
क्या है फुटबॉल का 'क्लब विश्व कप' ? FIFA प्रमुख ने इसको लेकर दिया बयान
Published on

कुआलालंपुर : अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने शनिवार को एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) कांग्रेस को दिए एक वीडियो संदेश में दुनियाभर में फुटबॉल के विकास में विस्तारित टूर्नामेंटों के प्रभाव की प्रशंसा की। इन्फेंटिनो इस वर्ष के क्लब विश्व कप के मेजबान अमेरिका से मलेशिया के कुआलालंपुर में एकत्रित एएफसी के 46 सदस्य संघों को संबोधित किया।

जून और जुलाई में होगा क्लब विश्व कप का आयोजन

इस क्लब विश्व कप का आयोजन जून और जुलाई में होगा जिसमें 32 टीमें भाग लेंगी। फीफा प्रमुख ने कहा, ‘अलग-अलग महाद्वीपों की टीमों के खिलाफ खेलने का मौका ज्यादा नहीं मिलता है। हम लंबे समय से इस तरह का बदलाव करना चाहते थे।’ क्लब विश्व कप में एशिया प्रतिनिधित्व चार टीम करेंगी। इसमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अल-ऐन, सऊदी अरब की अल-हिलाल, दक्षिण कोरिया की उल्सान एचडी और जापान की उरावा रेड्स शामिल है।

इन्फेंटिनो ने कहा, ‘1930 के बाद से अब तक हुए सभी फीफा विश्व कप में जितने खिलाड़ी शामिल हुए हैं, उससे कहीं ज़्यादा खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘यह फुटबॉल को वास्तव में वैश्विक बनाने की हमारी इच्छा का एक और सबूत है।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in