World Cup 2023: मैच के दौरान मैदान पर विराट कोहली ने लगाए ठुमके, देखें रिएक्शन | Sanmarg

World Cup 2023: मैच के दौरान मैदान पर विराट कोहली ने लगाए ठुमके, देखें रिएक्शन

कोलकाता: टीम इंडिया के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली बीते दिन मैच के दौरान अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए एक के बाद एक कई डांस करने लगे। विराट के कुछ वीडियोज  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो फील्डिंग के दौरान जमकर अपने डांस स्टेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं।

अनुष्का के गाने पर विराट का डांस

वीडियो साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में रविवार को खेले गए मैच का है। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता मैच में 243 रनों से जीत दर्ज की। इस दौरान विराट ने 49वां शतक लगाकर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया, जिसकी खुशी में वह मैदान में डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के गाने ‘ऐंवी ऐंवी’ पर उनका हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके चहरे पर बीवी के गाने पर डांस करने की खुशी भी देखते ही बन रही है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

शाहरुख खान के स्टेप में दिखे कोहली

इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मैच के दौरान शाहरुख खान के गाने ‘चलेया’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्हें  शाहरुख खान का हूक स्पेट करते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं विराट न सिर्फ इस गाने पर डांस ही कर रहे होते है बल्कि उन्हें इस गाने का लिप्सिंग भी करते हुए देखा जा सकता है। विराट कोहली का ये अंदाज फैंस को खूब पंसद आ रहा है। हर कोई उनकी इस अदा की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

 


बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर विराट के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 79 शतक हो गए हैं लेकिन इस बार उन्होंने बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की है। वनडे में विराट का यह 49वां शतक था।

 

 

 

 

Visited 84 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर