28 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची में सुनील छेत्री शामिल

संभावित खिलाड़ी जून में फीफा अंतरराष्ट्रीय विंडो की तैयारी के लिए ट्रेनिंग लेने के लिए 18 मई को कोलकाता में एकत्र होंगे
 28 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची में सुनील छेत्री शामिल
Published on

नयी दिल्ली : भारतीय फुटबॉल के मुख्य कोच मनोलो मार्केज ने अनुभवी फॉरवर्ड सुनील छेत्री को अगले महीने होने वाले एएफसी एशियाई कप 2027 फाइनल राउंड क्वालीफायर के लिए 28 सदस्यीय संभावितों की टीम में शामिल किया। चालीस वर्षीय छेत्री ने भारतीय टीम के संघर्ष को देखते हुए मार्च में संन्यास से बाहर आने का फैसला किया था। उन्होंने दो दशक से अधिक समय तक अग्रिम पंक्ति में जादू बिखरने के बाद पिछले साल संन्यास लेने का अपना फैसला बदल दिया था।

छेत्री ने तब से मालदीव के खिलाफ एक मैत्री मैच में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व किया और बांग्लादेश के खिलाफ 2027 एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर में भी खेले। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘संभावित खिलाड़ी जून में फीफा अंतरराष्ट्रीय विंडो की तैयारी के लिए ट्रेनिंग लेने के लिए 18 मई को कोलकाता में एकत्र होंगे।’ भारत को एएफसी एशियाई कप 2027 फाइनल राउंड क्वालीफायर के ग्रुप सी में बांग्लादेश, हांगकांग चीन और सिंगापुर के साथ रखा गया है जिसमें मैच ‘होम-एंड-अवे’ अपने और दूसरी टीम के मैदान पर राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेले जा रहे हैं।

भारत 10 जून को हांगकांग के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। ग्रुप सी में पहले दो मैच भारत और बांग्लादेश के बीच और सिंगापुर और हांगकांग के बीच ड्रॉ रहे जिससे सभी चार टीमों को एक-एक अंक मिला। एआईएफएफ के बयान में कहा गया है, ‘हांगकांग के खिलाफ एशियाई कप क्वालीफायर की तैयारी के लिए टीम चार जून को थाईलैंड के खिलाफ फीफा अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलने के लिए बैंकॉक जाने से पहले कोलकाता में 10 दिवसीय ट्रेनिंग शिविर में भाग लेगी। इसके बाद टीम अपने एशियाई कप क्वालीफायर के लिए हांगकांग जाएगी।’ 

गोलकीपर : ऋतिक तिवारी, विशाल कैथ, गुरमीत सिंह चहल, अमरिंदर सिंह।

डिफेंडर: नाओरेम रोशन सिंह, राहुल भेके, कोनशम चिंगलेनसाना सिंह, अनवर अली, थांगजाम बोरिस सिंह, संदेश झिंगन, आशीष राय, सुभाशीष बोस, मेहताब सिंह, टेकचाम अभिषेक सिंह, निखिल प्रभु।

मिडफील्डर: सुरेश सिंह वांगजम, नाओरेम महेश सिंह, आयुष देव छेत्री, उदांता सिंह कुमम, लालेंगमाविया राल्टे, लिस्टन कोलाको, आशिक कुरुनियान, ब्रैंडन फर्नांडिस। 

फॉरवर्ड: सुनील छेत्री, इरफान यदवाड, मनवीर सिंह, सुहैल अहमद भट, लालियानजुआला चांगटे।

प्रमुख कोच : मनोलो मार्केज।  

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in