मैच के दौरान ईडन गार्डन में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, हिरासत में लिए 4 लोग

मैच के दौरान ईडन गार्डन में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, हिरासत में लिए 4 लोग
Published on

कोलकाता : इजरायल-हमास जंग की आग का असर दुनियाभर के कई देशों में दिखाई पड़ने लगा है। मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच विश्व कप क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। क्रिकेट मैच के दौरान चार लोगों ने फिलिस्तीन झंडा लहराने लगे। इसके बाद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक चारों को मैदान पुलिस थाने में अस्थायी रूप से हिरासत में लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा शुरुआती पूछताछ के बाद चारों मैदान पुलिस थाने से चले गए हैं। वे बेल्ली, इकबालपोर और कराया पुलिस थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। 'हमने उन्हें गेट संख्या छह और ब्लॉक जी1 के पास फलस्तीनी झंडा लहराने के आरोप में हिरासत में लिया था। ईडन गार्डन्स में तैनात पुलिसकर्मी पहले तो समझ ही नहीं पाए कि प्रदर्शनकारी क्या कर रहे हैं। फिर हिरासत में लिए जाने से पहले उन्होंने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। लेकिन उन्होंने कोई नारा नहीं लगाया।'

इजरायल-हमास के बीच युद्ध है जारी

बता दें कि इजरायल-हमास के बीच लगातार 25 दिनों से भयंकर युद्ध जारी है। लेकिन अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है। इसके ठीक विपरीत दोनों के बीच हमला तेज हो गया। इजरायल द्वारा इस हमले में अब तक 8,525 लोग मारे गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से नागरिक और 3,500 से अधिक बच्चे शामिल हैं। बता दें कि फिलिस्तीन स्थित संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को अचानक किए हमले के बाद 230 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था, वहीं 1,400 से अधिक लोग मारे गए थे। इजरायली सेना ने कहा कि उसकी सेना 'गाजा पट्टी के अंदर हमास के आतंकवादियों के साथ भीषण युद्ध लड़ रही है, जिसमें दर्जनों आतंकवादी मारे गए।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in