कोलकाता: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 का 31वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच का आयोजन कोलकाता के ईडेन-गार्डेंस स्टेडियम में हो रहा है। बांग्लादेश के कप्तान शकीब अल हसन ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। वहीं, पाकिस्तान की टीम को पहले गेंदबाजी का न्यौता दिया। इस मैच में पाकिस्तान ने प्लेइंग-इलेवन में 3 बड़े बदलाव किए हैं। इमाम उल हक, शादाब खान और नवाज को बाहर किया गया है। वहीं, फखर जमान, आघा सलमान और उस्मान मिर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ
आमने-सामने की टक्कर में पाकिस्तान आगे
वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 38 मैच हुए हैं। जिनमें पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 33 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं बांग्लादेश की टीम सिर्फ 5 मैच ही जीत पाई है। ऐसे में मंगलवार को होने वाले मुकाबले में भी बांग्लादेश पर पाकिस्तान की टीम हावी रह सकती है। इस टूर्नामेंट की बात करें, तो दोनों ही टीमों की स्थिति काफी निराशाजनक है। पाकिस्तान ने अब तक 6 में से 2 मैच जीते हैं, वहीं बांग्लादेश के हाथ सिर्फ 1 जीत ही आई है। फिलहाल दोनों टीमें विश्वकप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हैं।