Operation Sindoor : खिलाड़ियों ने भारत की कार्रवाई की सराहना की

सचिन तेंदुलकर ने तो कहा, ‘एकता में निडर, शक्ति में असीम
Operation Sindoor : खिलाड़ियों ने भारत की कार्रवाई की सराहना की
Published on

नयी दिल्ली : पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिये भारतीय सेना के ‘आपरेशन सिंदूर’ की भारतीय खेल जगत ने सराहना की है और चैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने तो कहा, ‘एकता में निडर, शक्ति में असीम।’ भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल है।

यह कार्रवाई पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई जिसमें 26 लोग मारे गए थे और अधिकांश पर्यटक थे। तेंदुलकर ने ‘एक्स ’ पर लिखा, ‘एकता में निडर, शक्ति में असीम । भारत की ढाल उसके लोग हैं। दुनिया में आतंकवाद के लिये कोई जगह नहीं है। हम एक टीम हैं। जय हिंद।’ पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘अगर कोई आप पर पत्थर फेंके तो उस पर फूल फेंको लेकिन गमले के साथ।

जय हिंद।’ पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने लिखा, ‘भारत ने आतंकवाद के खिला कार्रवाई की।’ पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा, ‘जय हिंद।’ ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह और पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी इसकी सराहना की।

विजेंदर ने लिखा, ‘भारत माता की जय।’ योगेश्वर ने लिखा, ‘आतंकवाद अब बर्दाश्त नहीं करेगा भारत। जय हिंद, जय जवान।’ शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती ने लिखा, ‘मुझे खुशी है कि भयानक पहलगाम हमले के बाद भारत ने आपरेशन सिंदूर के जरिये माकूल जवाब दिया। आतंकवाद का जवाब दिया ही जाना चाहिये। आॅपरेशन का कितना सुंदर नाम। भारत माता की जय।’  

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in