CWC 2023: भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकती है न्यूजीलैंड, आंकड़ों से चला पता | Sanmarg

CWC 2023: भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकती है न्यूजीलैंड, आंकड़ों से चला पता

नई दिल्ली: विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 15 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा> इस मैच से करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। लेकिन मुकाबले से पहले एक खास आंकड़े ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। ये ऐसा डरावना आंकड़ा है, जिसके चलते भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला गंवा भी सकती है। आपको बताते हैं ये आंकड़ा।

कीवी टीम के रचिन रविंद्र का शानदार प्रदर्शन

दरअसल, जब-जब न्यूज़ीलैंड के किसी खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप के एक एडीशन में 500 रनों का आंकड़ा पार किया है, तब-तब कीवी टीम ने विश्व कप का फाइनल खेला है। इस बार न्यूज़ीलैंड ने युवा ऑलराउंडर रवींद्र रचिन ने बल्ले कमाल करते हुए लीग मैचों में 500 रनों का आंकड़ा पार कर दिया है। ऐसे में आंकड़े के मुताबिक न्यूज़ीलैंड को इस बार भी टूर्नामेंट का का फाइनल खेलना चाहिए, जिसके लिए केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूज़ीलैंड को सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को हराना होगा।

2015 के वनडे वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने 500 रनों का आंकड़ा पार करते हुए 547 रन स्कोर किए थे और न्यूज़ीलैंड ने फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद 2019 के टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 500 रनों का आंकड़ा पार करते हुए 578 रन बनाए थे और कीवी टीम ने फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। हालांकि टीम दोनों ही बार चैंपियन नहीं बन सकी थी।

वहीं 2023 के टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में न्यूज़ीलैंड के रचिन रवींद्र ने 9 पारियों में 70.62 की औसत और 108.45 के स्ट्राइक रेट से 565 रन स्कोर किए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले। लीग स्टेज खत्म होने के बाद रचिन टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि न्यूज़ीलैंड टूर्नामेंट का फाइनल खेल पाती है या नहीं।

 

Visited 71 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर