

नयी दिल्ली : भारत के शीर्ष पुरुष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को 24 नवंबर से चेंगदू में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन प्लेऑफ के लिए आखिरकार चीन जाने का वीजा मिल गया है। नागल ने गुरुवार को साई (भारतीय खेल प्राधिकरण), विदेश मंत्रालय, चीन के राजदूत और भारत में चीन दूतावास की प्रवक्ता को टैग करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘समय पर वीजा दिलाने में त्वरित मदद के लिए लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।’
हरियाणा के झज्जर के 27 वर्षीय खिलाड़ी ने मंगलवार को बिना किसी स्पष्टीकरण के अपना वीजा आवेदन खारिज होने के बाद चीन दूतावास से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की थी। चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने बाद में कहा कि चीन भारत सहित सभी देशों के खिलाड़ियों को कानूनों और नियमों के अनुसार वीजा जारी करता है। प्लेऑफ प्रतियोगिता क्षेत्रीय खिलाड़ियों को 2026 ऑस्ट्रेलिया ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने का रास्ता प्रदान करती है।
हरियाणा के झज्जर के 27 वर्षीय नागल वर्तमान में भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले एकल खिलाड़ी हैं जो नवीनतम एटीपी रैंकिंग में 275 वें स्थान पर हैं। शीर्ष 100 में अपनी जगह गंवाने के बाद नागल ग्रैंड स्लैम जैसी शीर्ष प्रतियोगिताओं में सीधे प्रवेश नहीं कर सकते और वाइल्ड कार्ड प्रविष्टियों या क्वालीफायर पर निर्भर हैं।
पिछले साल नागल ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रॉ में भाग लिया था जहां वह शुरुआती दौर में हार गए थे। वह फ्रेंच ओपन और विंबलडन के मुख्य ड्रॉ में भी जगह नहीं बना पाए थे। उन्होंने स्विट्जरलैंड पर भारत की डेविस कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ियों के खिलाफ अपने दोनों एकल मैच जीते थे।