लीजेंड्स लीग क्रिकेट 19 नवंबर से

लीग के चेयरमैन विवेक खुशालानी ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘हमें लीजेंड्स लीग क्रिकेट के चौथे सत्र की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 19 नवंबर से
Published on

नयी दिल्ली : संन्यास ले चुके क्रिकेटरों की फ्रेंचाइजी आधारित टी-20 प्रतियोगिता लीजेंड्स लीग क्रिकेट का चौथा सत्र 19 नवंबर से 13 दिसंबर तक भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा।

लीग के चेयरमैन विवेक खुशालानी ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘हमें लीजेंड्स लीग क्रिकेट के चौथे सत्र की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इस साल, हम ज़्यादा मैचों, ज़्यादा आयोजन स्थलों और दिग्गज खिलाड़ियों के बड़े पूल के साथ इसे अधिक आकर्षक बना रहे हैं।’ यह टूर्नामेंट कई शहरों में आयोजित किया जाएगा।

आने वाले हफ़्तों में आयोजन स्थलों और कार्यक्रम के साथ ही टीमों की संरचना और प्रमुख खिलाड़ियों की घोषणा भी की जाएगी। इस टूर्नामेंट के पिछले सत्र में शिखर धवन, सुरेश रैना, आरोन फिंच, मार्टिन गुप्टिल, गौतम गंभीर, क्रिस गेल, हाशिम अमला और रॉस टेलर जैसे खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in