कोलकाता: G.O.A.T टूर की काली शुरुआत,मेस्सी को न देख पाने से भड़के फैंस

हजारों के टिकट, फिर भी मेस्सी नजर नहीं आए, बोतलें उछलीं, बैरिकेड टूटे
कोलकाता: G.O.A.T टूर की काली शुरुआत,मेस्सी को न देख पाने से भड़के फैंस
Published on

कोलकाता: विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के भारत दौरे 'GOAT टूर 2025' के पहले चरण में कोलकाता के युवा भारती क्रिड़ांगन (सॉल्ट लेक स्टेडियम) में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हजारों रुपये के टिकट खरीदकर आए दर्शक मेस्सी का चेहरा तक नहीं देख पाए। नाराज प्रशंसकों ने मैदान पर बोतलें फेंकीं, बैरिकेड तोड़े और मेस्सी की तस्वीरों वाले बैनर फाड़ डाले। थोड़ी ही देर में स्टेडियम युद्धक्षेत्र जैसा नजर आने लगा।

मेस्सी का स्टेडियम में आगमन

शनिवार को निर्धारित समय पर मेस्सी युवा भारती स्टेडियम पहुंचे। उनके साथ लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी थे। मेस्सी मुस्कुराते हुए दर्शकों की ओर हाथ हिला रहे थे। लेकिन आयोजकों, वीआईपी और अन्य लोगों की भीड़ में वे पूरी तरह घिर गए। कम से कम 50 लोगों के घेरे में मेस्सी छिप से गए। गैलरी में बैठे दर्शक उन्हें देख ही नहीं पाए।

दर्शकों का गुस्सा और तोड़फोड़

हजारों रुपये के महंगे टिकट खरीदकर दिसंबर की ठंड में सुबह से इंतजार करने वाले प्रशंसक जब मेस्सी को नहीं देख पाए तो उनका गुस्सा भड़क उठा। कई फैंस ने बताया कि वे सिर्फ मैसी का दीदार करने आए थे, लेकिन वीआईपी की भीड़ ने सब खराब कर दिया। नाराजगी में दर्शकों ने मैदान पर बोतलें फेंकीं, बैरिकेड तोड़कर मैदान में घुस आए और गैलरी में मेस्सी के पोस्टर फाड़ डाले।

कोलकाता: G.O.A.T टूर की काली शुरुआत,मेस्सी को न देख पाने से भड़के फैंस
राहुल गाँधी और मेस्सी की होगी मुलाकात, खेला जायेगा मैत्री फुटबॉल मैच

आयोजकों ने जल्दी निकाला मेस्सी को

दर्शकों का गुस्सा भांपते हुए आयोजकों ने निर्धारित समय से पहले ही मेस्सी को मैदान से बाहर कर दिया। मेस्सी का लैप ऑफ ऑनर अधूरा रह गया। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, मेस्सी स्टेडियम में मात्र 10-20 मिनट ही रुके। इस घटना ने आयोजन की खराब व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। फैंस ने इसे धोखा करार दिया।

फैंस की निराशा और घटना का असर

यह घटना मेस्सी के भारत दौरे की शुरुआत को कलंकित कर गई। कोलकाता में फुटबॉल प्रेमियों की उम्मीदें टूट गईं। सोशल मीडिया पर फैंस ने आयोजकों की आलोचना की और बेहतर प्रबंधन की मांग उठाई। मेस्सी का दौरा अब हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में जारी रहेगा।

कोलकाता: G.O.A.T टूर की काली शुरुआत,मेस्सी को न देख पाने से भड़के फैंस
मेस्सी आज कोलकाता में, फुटबॉल के भगवान की भव्य स्वागत की तैयारी

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in