मेस्सी आज कोलकाता में, फुटबॉल के भगवान की भव्य स्वागत की तैयारी

मेस्सी आज कोलकाता में, फुटबॉल के भगवान की भव्य स्वागत की तैयारी
Published on

बादशाह शाहरूख खान पहुंचेंगे साल्टलेक स्टेडियम

सीएम ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी रहेंगे मौजूद

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : विश्व फुटबॉल के सबसे बड़े सितारे लियोनल मेस्सी आज कोलकाता में हैं। तीन दिवसीय (13-15 दिसंबर) भारत दौरे के दौरान मेस्सी कोलकाता सहित देश के कई शहरों में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मेस्सी का बहुचर्चित GOAT Tour आज से होने जा रहा है, जिसमें वह देश के चार प्रमुख शहरों कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और मेस्सी कई नामचीन भारतीय हस्तियों से मिलने वाले हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने एक उत्साह से भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वो लियोनेल मेस्सी से मिलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान ने एक्स पर लिखा, 'इस बार मैं कोलकाता में नाइट राइडर्स के मूड में नहीं रहूंगा। मैं उम्मीद करता हूं कि ये पूरा दिन मेस्सी के नाम हो। मैं आप सभी को 13 दिसंबर को सॉल्ट लेक स्टेडियम में मिलूंगा।' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी, बिधाननगर के विधायक एवं दमकल मंत्री सुजीत बोस सहित कई बड़े सेलिब्रिटी शिरकत करेंगे। 3 दिवसीय दौरे पर मेस्सी की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेट स्टार विराट कोहली और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से होगी। उनके साथ बार्सिलोना के पुराने साथी लुइस सुआरेज और अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप विजेता रोड्रिगो डी पॉल भी भारत आएंगे। सूत्र बताते हैं फैंस के लिए टिकट की कीमतें 4500 रुपये से शुरू हैं, जबकि मुंबई में न्यूनतम 8250 रुपये। मेस्सी के साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा रखने वालों को लगभग 95 लाख रुपये चुकाने होंगे। पूरे कोलकाता में नीले-सफेद रंग छाया हुआ है। मेस्सी के स्वागत में शहर रंगारंग जश्न के लिए पूरी तरह तैयार है। मेस्सी का बुखार चरम पर है। सॉल्टलेक स्टेडियम के निकट एक अनोखा ‘मेस्सी म्यूजियम’ बनाया गया है, जिसमें मियामी स्थित उनके लग्जरी घर की हूबहू नकल तैयार की गई है। छत पर मेस्सी के करियर गोल्स की संख्या से सजावट और चारों ओर विशाल LED स्क्रीन लगाई गई हैं। लेकटाउन टावर क्लॉक के निकट मेस्सी की 70 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया गया है। इसका अनावरण आज होगा। उस मूर्ति के सामने उनकी द्वारा जीती हर ट्रॉफी की प्रतिकृति रखी गई है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in