IPL 2025 के लिए KKR ने की अपने कप्तान की घोषणा

वेंकटेश अय्यर को उप-कप्तान की जिम्मेदारी
IPL 2025 के लिए KKR ने की अपने कप्तान की घोषणा
Published on

कोलकाता - कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2025 के लिए अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान चुना है। रहाणे के पास आईपीएल में कप्तानी करने का लंबा अनुभव है। वह इससे पहले राजस्‍थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके हैं। इसके साथ ही केकेआर ने उप-कप्तान के पद के लिए वेंकटेश अय्यर का नाम घोषित किया है। IPL 2024 में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल का अपना तीसरा खिताब जीता था। 2024 में टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे जो अब टीम के साथ नहीं हैं। वह इस साल पंजाब की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

कमाल की फार्म में हैं रहाणे

आईपीएल के मेगा ऑक्‍शन के पहले राउंड में रहाणे अनसोल्ड रहे थे। केकेआर ने उन्हें दूसरे राउंड में 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था। इसके बाद से रहाणे ने खजब का खेल दिखाया है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तहलका मचा दिया और मुंबई की टीम को चैंपियन बनाया। रहाणे ने 58.62 के औसत से 469 रन बनाए।

कप्तान बनने के बाद दिया बयान

केकेआर का कप्तान बनने के बाद रहाणे ने कहा, "केकेआर का नेतृत्व करने के लिए चुना जाना एक सम्मान की बात है, जो आईपीएल में सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक रही है। मुझे लगता है कि हमारे पास एक उत्कृष्ट और संतुलित टीम है। मैं सभी के साथ काम करने और खिताब की रक्षा करने की चुनौती लेने के लिए उत्सुक हूं।'' आपको बता दें कि केकेेआर 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेलकर आईपीएल 2025 की शुरूआत करेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in