Vidarbha ने जीता Ranji Trophy का फाइनल, तीसरी बार किया यह कमाल

केरला के खिलाफ पहली पारी की बढ़त से बना विजेता
Vidarbha ने जीता Ranji Trophy का फाइनल, तीसरी बार किया यह कमाल
Published on

नई दिल्ली - रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में विदर्भ और केरला के बीच खेला गया। यह मैच ड्रॉ रहा, लेकिन पहली पारी में बढ़त हासिल करने के चलते विदर्भ को विजेता घोषित किया गया। इस जीत के साथ विदर्भ ने 2018-19 सीजन के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी पर कब्जा किया। इससे पहले, टीम ने लगातार दो बार यह खिताब जीता था। पिछले सीजन में भी विदर्भ फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन तब मुंबई ने उन्हें हराकर खिताब जीत लिया था।

करुण नायर ने निभाई अहम भूमिका

विदर्भ की इस खिताबी जीत में करुण नायर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहली पारी में 86 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में शानदार 135 रनों की पारी खेली। उनके अलावा, दानिश मलेवार ने भी पहली पारी में 153 रन बनाकर टीम को मुश्किल हालात से उबारा। मैच की बात करें तो विदर्भ ने पहली पारी में कुल 379 रन बनाए थे। इसके जवाब में केरल की टीम कप्तान सचिन बेबी (98) और आदित्य सरवटे (79) की पारियों के बावजूद 342 रन पर सिमट गई। इस तरह, विदर्भ को पहली पारी में 37 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली।

मैच के आखिरी दिन का लेखा जोखा

मुकाबले के आखिरी दिन विदर्भ ने 249/4 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक करुण नायर 132 और कप्तान अक्षय वाडकर 4 रन बनाकर नाबाद थे। पांचवें दिन करुण नायर केवल 3 रन और जोड़ सके और आदित्य सरवटे की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद ईडेन एप्पल ने हर्ष दुबे (4) को भी पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद अक्षय कार्नेवर और दर्शन नालकंडे ने आठवें विकेट के लिए 48 रनों की अहम साझेदारी की, जिससे टीम का स्कोर 300 के पार पहुंच गया। कार्नेवर 70 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सरवटे ने नचिकेत भुटे (3) को आउट कर विदर्भ को नौवां झटका दिया। अंत में नालकंडे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 51 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। जैसे ही उन्होंने अर्धशतक पूरा किया, मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in