कोलकाता: हाल ही में IPL मैच में चेन्नई से हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिकेटर कोलकाता लौट आए और कालीघाट में मां काली की पूजा की। रविवार को कोलकाता में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच है। कोलकाता नाइट राइडर्स के चार क्रिकेटर रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती और अनुकूल रॉय मैच से पहले कालीघाट में पूजा-अर्चना करते नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें: चांद पर चक्कर लगाता दिखा अजीब सा यान, NASA ने किया खुलासा
মায়ের আশীর্বাদ যেন সর্বদা সঙ্গে থাকে, এই প্রার্থনা 🙏
Rinku Singh, Anukul Roy, Venkatesh Iyer and Varun Chakaravarthy at Kolkata’s Kalighat Temple 🛕 pic.twitter.com/quN1fQ7007
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 11, 2024
इस साल IPL में KKR ने शानदार शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन की बल्लेबाजी से कोलकाता को काफी फायदा मिल रहा है, लेकिन वरुण चक्रवर्ती पूरी तरह फॉर्म में नहीं लौटे हैं रिंकू सिंह ने दिल्ली के खिलाफ 8 गेंदों पर 26 रन बनाए लेकिन अब तक चार मैचों में सिर्फ 63 रन ही बना पाए हैं। चेन्नई के खिलाफ जब टीम को जरूरत थी तब वह बड़े रन नहीं बना सके। टीम को हार का भी सामना करना पड़ा। आप एक मैच हार सकते हैं, लेकिन असली बात अगले मैच से वापसी करना है। इसलिए कोलकाता लौटने के बाद रिंकू, वरुणा पूजा करने कालीघाट गये थे।
ये भी देखे…