ऑस्ट्रेलिया से फिर होगा भारत का मुकाबला, 23 नवंबर से भिड़ेगी दोनों टीमें | Sanmarg

ऑस्ट्रेलिया से फिर होगा भारत का मुकाबला, 23 नवंबर से भिड़ेगी दोनों टीमें

नई दिल्ली: विश्वकप 2023 के फाइनल में भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेटों से हार गई। लेकिन ये दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी। 3 दिन बाद दोनों टीमें फिर भिड़ेगी। अगले साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इससे पहले भारतीय टीम 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। ये सीरीज 23 नवंबर से भारत में ही खेली जानी है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला त्रिवेन्द्रम में 26 नवंबर को होगा। तीसरा टी20 मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसके बाद चौथा टी20 मुकाबला 1 दिसंबर को नागपुर और सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाना है।

युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा रहे खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। हार्दिक पांड्या भी चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज में एक नए कप्तान के साथ उतर सकती है। वहीं, एशियन गेम्स 2023 में खेलने वाले खिलाड़ियों को इस सीरीज में आजमाया जा सकता है। जिसमें यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज से लिए पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर चुकी है।

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: 

मैथ्यू वेड (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, एडम जम्पा, तनवीर संघा।

 

Visited 81 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर