नई दिल्ली: विश्व कप में बुधवार(11 अक्टूबर) अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया खेल रही है। टॉस जीतकर अफगान की टीम पहले बैटिंग कर रही है। आज क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का जन्मदिन है। इस मैच से पहले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मैदान पर ही केक काटकर अपना 30वां जन्मदिन का जश्न मनाया।
केक काटने के बाद बोले हार्दिक
मैदान पर केक काटने के बाद हार्दिक ने कहा कि टीम में सभी जानते हैं कि आज मेरा जन्मदिन है, मुझे सुबह और कल रात सोने से पहले बहुत सारी शुभकामनाएं मिलीं। हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की। गेंदबाजी करते समय उन्हें दबाव में रखा और हमने अपने फायदे के लिए परिस्थितियों का इस्तेमाल किया। जब हमने तीन विकेट खोए तो हम दबाव में थे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने उस दबाव को झेला, उसके लिए विराट और केएल को श्रेय देना चाहिए।
186 मैच में बनाए हैं 3649 रन
हार्दिक पांड्या 30 साल के हो गए हैं। डेब्यू के बाद से हार्दिक 186 इंटरनेशनल मैचों में 3649 रन और 170 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। हार्दिक की गिनती इस समय दुनिया के सबसे शानदार ऑलराउंडरों में होती है। IPL 2022 में गुजरात टाइटन्स को चैंपियन बना चुके हार्दिक कई विदेशी दौरों पर T20I टीम की कप्तान कर चुके हैं।