महानायक अमिताभ बच्चन का आज 81वां जन्मदिन, फैंस का किया अभिवादन

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन आज 81 साल के हो गए हैं। उन्हें बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में फैंस उनके आवास के बाहर जुट गए। इस दौरान अमिताभ बच्चन बीती रात 12 बजे भी अपने फैंस से मिलने के लिए बाहर आए।

अमिताभ पर लगा है 1750 करोड़ का दांव

81 साल के इस उम्र में भी अमिताभ के पास 5 बड़ी फिल्में हैं, जिनके जरिए उन पर करीब 1750 करोड़ का दांव लगा है। आपको जानकारी दे दें कि इतना दांव तो सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और रजनीकांत पर भी नहीं लगा। सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा शेयर किए वीडियो में अमिताभ बच्चन को एक कलरफुल हुडी पहने देखा जा सकता है, सुपरस्टार एक स्टूल पर खड़े होकर हाथ जोड़ते हैं और हाथ हिलाते हुए व मुस्कुराते हुए फैंस का अभिवादन करते हैं।

पिछले सप्ताह अमिताभ बच्चन ने फैन्स के साथ अपने मीट एंड ग्रीट सेशन की एक तस्वीर शेयर की थी। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि तस्वीर देखकर किसी ने कहा भाई आपका नाड़ा लटक रहा है, हमने कहा भाईसाहब नाड़ा नहीं, ये है आजकल का फैशन’ पीढ़ी लटक रही है” उनके इस मजेदार कैप्शन ने फैंस का खूब ध्यान खींचा। वर्कफ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार आखिरी बार अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा और बोमन ईरानी के साथ फैमिली ड्रामा ऊंचाई में नजर आए थे वहीं अब अगली बार वह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

थाईलैंड नहीं इस देश में सबसे कम खर्चे में घूम आइए, यहां भारतीय रुपए है मजबूत

कोलकाता: जब बात घूमने की आती है तो कई बार लोग अपने देश के अलावा विदेश घूमना भी पसंद करते हैं लेकिन पासपोर्ट-वीजा के चक्कर की आगे पढ़ें »

सीएम ममता ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का किया उद्घाटन, कई फिल्मी स्टार हुए शामिल

कोलकाता: कोलकाता में आज 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज हुआ। मंगलवार(05 दिसंबर) को नेताजी इंडोर स्टेडियम में ममता बनर्जी ने इसका उद्घाटन किया। इस आगे पढ़ें »

ऊपर