World Cup 2023: पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश की टीम 204 रन पर ढेर

World Cup 2023: पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश की टीम 204 रन पर ढेर
Published on

कोलकाता: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडेन-गार्डेंस में विश्व कप 2023 का 31वां मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने बैटिंग का फैसला किया, लेकिन ये टीम फैसले को सही साबित नहीं कर पाई और 204 के स्कोर पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली। पाकिस्तान को इस मैच में जीतने के लिए 205 रन बनाने होंगे।

50 ओवर भी नहीं टिक पाई बांग्लादेश की टीम

पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मगर, बांग्लादेश के बल्लेबाज पूरे 50 ओवर बैटिंग नहीं कर पाए और सिर्फ 204 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गए। टीम के सिर्फ 4 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू पाए। महमुदुल्लाह ने 70 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली, जो उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी रही। इसके अलावा लिटन दास 45 और कप्तान शाकिब अल हसन ने 43 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इसके अलावा, तंजिद हसन बिना खाता खोले आउट हुए। नजमुल हुसैन संतो 4, मुश्तफिजुर रहीम 5, ताउड़ी ह्रिदॉय 7, तस्किन अहमद 6, शोरफुल इस्लाम 1 रन पर आउट हुए। इस तरह पूरी टीम 45. 1 ओवर में 204 के स्कोर पर ऑलआउट हुए।

बांग्लादेश की टीम: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.

पाकिस्तान की टीम: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in