बाबर आजम ने छोड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी, मार्मिक पोस्ट लिखकर बयां किया दर्द | Sanmarg

बाबर आजम ने छोड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी, मार्मिक पोस्ट लिखकर बयां किया दर्द

लाहौर: पाकिस्तान की टीम का विश्वकप 2023 में बेहद खराब प्रदर्शन रहा। पाक टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी। पाकिस्तान लौटने के बाद टीम मैनेजमेंट में अनबन साफ नजर आ रहा था। इस बीच टीम के कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। बुधवार(15 नवंबर) को बाबर ने बयान जारी कर जानकारी दी। बाबर ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नेतृत्व करना गर्व की बात थी और उसे छोड़ने का फैसला लेना बहुत मुश्किल था लेकिन इस फैसले का सही समय भी यही था।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कप्तान बनाने का प्रस्ताव ठुकराया

बुधवार (15 नवंबर) को बाबर ने लाहौर में पीसीबी के मुखिया जका अशरफ से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कप्तानी पर चर्चा हुई, जिसके बाद बाबर ने अपने फैसले का ऐलान किया। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अशरफ ने बाबर को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी कप्तान बनाए रखने का प्रस्ताव दिया था लेकिन बाबर ने इसे ठुकरा दिया और तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ दी।

2021 में तीनों फॉर्मेट के बने थे कप्तान

बाबर आजम को पहली बार 2019 में पाकिस्तानी टीम का कप्तान बनाया गया था और 2021 में वो तीनों फॉर्मेट में कप्तान बन गए थे। बाबर ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नेतृत्व करना गर्व की बात थी और उसे छोड़ने का फैसला लेना बहुत मुश्किल था लेकिन इस फैसले का सही वक्त भी यही था।

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना आखिरी मैच शनिवार 11 नवंबर को खेला था, जिसमें इंग्लैंड ने उसे बड़े अंतर से हराया था। ये पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में पांचवीं हार थी। इस हार के बाद बाबर और उनकी टीम सोमवार 13 नवंबर को पाकिस्तान पहुंचे थे। तब से ही इस बात पर नजरें थीं कि कब बाबर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में क्या होगा।

 


बाबर ने सभी के सहयोग की सराहना की 

अपने बयान में बाबर ने कहा कि 4 साल के इस कार्यकाल में काफी उतार-चढ़ाव देखे लेकिन उन्होंने हमेशा पूरे दिल के साथ क्रिकेट जगत में पाकिस्तान के सम्मान को बनाने रखने का प्रयास किया। वर्ल्ड कप से पहले बाबर की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम वनडे क्रिकेट में नंबर 1 टीम बनी थी और बाबर ने इसे सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ के सहयोग का नतीजा बताया। उन्होंने इस पूरे सफर में लगातार सपोर्ट के लिए फैंस को भी शुक्रिया कहा। बाबर ने इस जिम्मेदारी के लिए पाकिस्तानी बोर्ड का भी आभार जताया और कहा कि वो बतौर खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे।

 

 

Visited 90 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर