अहमदाबाद: विश्वकप 2023 के फाइनल मुकाबला रविवार(19 नवंबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आसान सी जीत दर्ज की। शुरुआती 3 बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद भी ट्रेविस हेड और मार्नस लैबुशेन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप का खिताब उठाया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श ट्रॉफी पर पैर रखे नजर आ रहे हैं।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) November 20, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल मार्श की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वह ट्रॉफी पर पैर रखे नजर आ रहे हैं। यह फोटो ऑस्ट्रलियाई कप्तान पैट कमिंस के द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी। इस फोटो को देखकर भारतीय फैंस काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। कई फैंस ने तो यह तक कह दिया कि तुम ट्रॉफी डिजर्व नहीं करते हो। कुछ ने उनकी तुलना लियोनेल मेसी तक से की। कई लोगों का कहना है कि मिचेल मार्श को ट्रॉफी पर पैर नहीं रखना चाहिए। बता दें कि मिचेल मार्श इस मुकाबले में 15 गेंदों में 15 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 2 ओवर भी डाले जिसमें उन्होंने 5 रन दिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का दिखा जज्बा
भारत ने शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के तीन अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड ने 120 गेंद में 137 रन की मैच विनिंग पारी खेली। अपनी पारी में हेड ने 15 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा मार्नस लैबुशेन ने भी अर्धशतक ठोका। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को दूसरी बार शिकस्त दी है। इससे पहले कंगारू टीम ने टीम इंडिया को 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में मात दी थी।