ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी-20 में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराया

कैमरन ग्रीन और जोश इंग्लिस के अर्द्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां चौथे टी-20 क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर पांच मैच की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली।
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी-20 में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराया
Published on

सेंट किट्स : कैमरन ग्रीन और जोश इंग्लिस के अर्द्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां चौथे टी-20 क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर पांच मैच की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज के 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ग्रीन (नाबाद 55, 35 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) और इंग्लिस (51 रन, 30 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) की पारियों की बदौलत 19.2 ओवर में सात विकेट पर 206 रन बनाकर जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज की ओर से जेडिया ब्लेड्स ने 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए।


वेस्टइंडीज ने इससे पहले नौ विकेट पर 205 रन बनाए लेकिन उसकी तरफ से कोई बल्लेबाज टिककर बड़ी पारी नहीं खेल पाया। मेजबान टीम के चार बल्लेबाजों ने 20 रन के आंकड़े को पार किया जिसमें शेरफेन रदरफोर्ड 31 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, और सीन एबट ने दो-दो जबकि एडम जंपा ने तीन विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पारी की दूसरी ही गेंद पर मिचेल मार्श (00) का विकेट गंवा दिया जिन्हें ब्लेड्स ने पगबाधा किया। इंग्लिस ने इसके बाद सलामी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 और ग्रीन के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव रखी। ग्रीन ने आरोन हार्डी (23) के साथ भी छठे विकेट के लिए 51 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in