कोलकाता : संतोष ट्रॉफी जीतने के बाद बंगाल टीम ने गुरुवार को नवान्न में सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की। सीएम ने इस जीत पर खुशी जतायी और कहा कि यह केवल ट्रॉफी नहीं है बल्कि यह बंगाल का और देश का गर्व है। मुख्यमंत्री ने अभिनंदन के रूप में बंगाल टीम के लिए 50 लाख रुपये की घोषणा की। सीएम ने कहा कि मुझे भरोसा है कि यह टीम एक दिन वर्ल्ड कप खेलने की भी योग्य होंगी। उन्होंने कोच संजय सेन की भी सराहना की है। इस दौरान खेल मंत्री भी मौजूद थे।
केरल को हराकर बंगाल ने संतोष ट्रॉफी पर किया है कब्जा
छह सालों के बाद फाइनल में केरल को हराकर बंगाल ने संतोष ट्रॉफी जीत ली। इसे लेकर 33 बार ट्रॉफी बंगाल को मिली। राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास ने इस पर खुशी जतायी है। उन्होंने कहा कि बंगाल ने 6 साल बाद संतोष ट्रॉफी जीती है। 78वीं संतोष ट्रॉफी में केरल जैसी मजबूत टीम को हराकर बंगाल 33 बार भारत का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बना। यह जीत संजय सेन की बेहतरीन कोचिंग और चाकू मांडी की कप्तानी में बंगाल के फुटबॉलरों के जबरदस्त प्रदर्शन के कारण मिली है। बंगाल टीम के कोचों, फुटबॉलरों और अधिकारियों को हार्दिक बधाई। जय बांग्ला।