यंग इंडियन्स का मॉक पार्लियामेंट संपन्न

यंग इंडियन्स का मॉक पार्लियामेंट संपन्न

सिलीगुड़ी व आसपास के 13 स्कूलों के 117 छात्र विद्यार्थियों ने लिया भाग, देश-दुनिया के कई महत्वपूर्ण मुद्दों के विविध पहलुओं पर किया मंथन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता, सिलीगुड़ी ः यंग इंडियन्स (वाईआई) की सिलीगुड़ी शाखा की ओर से आयोजित दो दिवसीय यंग इंडियन्स पार्लियामेंट-2025 शनिवार 10 मई को संपन्न हो गया। इस मॉक पार्लियामेंट में सिलीगुड़ी व आसपास के 13 स्कूलों के 117 छात्र विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने वास्तविक दुनिया के शासन में शामिल होने, महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस करने और भारतीय संसदीय प्रणाली के आंतरिक कामकाज को समझने के लिए इस मंच का पूरा लाभ उठाया। उन्होंने रोजगार और उद्यमिता, शासन और राजनीतिक जुड़ाव, शिक्षित युवा रोजगार और कौशल विकास विधेयक-2025, ग्रामीण उद्यमिता और स्टार्टअप प्रोत्साहन विधेयक-2025, युवाओं के लिए डिजिटल सुरक्षा अधिनियम-2025, राष्ट्रीय खेल समानता और अवसर अधिनियम-2025 आदि पर चर्चा की।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व यंग इंडियन्स (वाईआई) की सिलीगुड़ी शाखा के चेयरमैन सुमंत अग्रवाल, को-चेयरमैन पीयूष केजरीवाल, थालिर चेयरमैन राहुल अग्रवाल, थालिर को-चेयरमैन रौनक बंसल व केशव अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि इस मॉक भारतीय संसद की परिकल्पना युवा मस्तिष्क को सशक्त बनाने और उन्हें तेजी से जटिल एवं परस्पर जुड़ी दुनिया में नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए तैयार करने के लिए एक मंच प्रदान करने के रूप में की गई थी। तेजी से बदलते वैश्विक परिदृश्य में, गंभीरता से सोचने, आत्मविश्वास से नेतृत्व करने और सूचित निर्णय लेने की क्षमता पहले कभी इतनी महत्वपूर्ण नहीं रही। इसे ध्यान में रखते हुए ही यंग इंडियन्स पार्लियामेंट-2025 का आयोजन पूरे क्षेत्र के सबसे प्रतिभाशाली युवा नेताओं को एक साथ लाने के लिए किया गया था, ताकि उन्हें सार्थक चर्चाओं में शामिल होने और वास्तविक दुनिया के शासन का अभ्यास करने के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके। इसमें अतिथि के रूप में दार्जिलिंग से पूर्व राज्यसभा सांसद शांता छेत्री, जलपाईगुड़ी के सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय, सीआईआई के उत्तर बंगाल के चेयरमैन प्रदीप सिंघल व अन्य गणमान्य सम्मिलित हुए।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in