देवीडांगा में दहशत मचाने वाला गिरफ्तार, बाजार रहा बंद

देवीडांगा में दहशत मचाने वाला गिरफ्तार, बाजार रहा बंद

Published on

सिलीगुड़ी ः शहर के चंपासारी के देवीडांगा बाजार में बीते रविवार व सोमवार के मध्य की रात एक के बाद एक 3 राउंड फायरिंग कर दहशत मचाने वाले को प्रधान नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उक्त फायरिंग कांड के विरुद्ध स्थानीय व्यवसायियों ने सोमवार को बाजार बंद रखा। यह बंद पूरी तरह सफल रहा। एक भी दुकान नहीं खुली। इस वजह से स्थानीय आम लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। बंद के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना न घटे इसे लेकर जगह-जगह पुलिस मुस्तैद रही। यह बंद शांतिपूर्ण गुजरा। हालांकि, उक्त वारदात के चलते इलाके में अभी भी दहशत का माहौल देखा जा रहा है।

उक्त फायरिंग कांड में गिरफ्तार हुए आरोपित की पहचान देवीडांगा के ही निवासी दीपक कामती उर्फ दीपू के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात देवीडांगा बाजार इलाके में अचानक तीन गोलियां चलीं जिससे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय निवासी भोला बारुई नामक एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि दीपक कामती इलाके में नशीले पदार्थों की तस्करी व काला कारोबार चला रहा था जिसके चलते इलाके के युवा नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं। उसके खिलाफ इलाके के कुछ लोगों ने आवाज उठाई थी। उनकी आवाज दबाने के लिए ही दीपक कामती ने उनके घर के सामने तीन राउंड फायरिंग कर डर का माहौल बनाना चाहा। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया।

हालांकि, दूसरी तरफ, खबर मिलते ही प्रधान नगर थाना की आम पोशाक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपक कामती को देवीडांगा इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से वारदात में उपयोग की गई बंदूक भी बरामद कर पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। इसके साथ ही देवीडांगा बाजार संलग्न भोला बारुई के घर के सामने से गोली के खोखे भी बरामद बरामद कर जब्त किए। आरोपित को सोमवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस गोलीबारी कांड में पुराने जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार दीपक कामती और स्थानीय कुछ लोगों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस विषय में प्रधान नगर थाना में शिकायत भी दर्ज है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने देवीडांगा इलाके में मादक पदार्थों के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने की मांग की है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in