बांग्लादेशी नागरिक पति-पत्नी पकड़ाए

बांग्लादेशी नागरिक पति-पत्नी पकड़ाए

1990 में अवैध रूप से भारत आए थे, छत्तीसगढ़ के रायपुर में रह रहे थे, उनके पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, वाहन की आरसी, भारतीय पासपोर्ट आदि बरामद हुए हैं
Published on

सिलीगुड़ी ः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गत मंगलवार को दक्षिण दिनाजपुर जिला के चकगोपाल गांव के पास एक बिना बाड़ वाले अंतरराष्ट्रीय सीमा इलाके से एक बांग्लादेशी महिला को पकड़ा। उसकी पहचान बांग्लादेशी नागरिक 50 वर्षीय जैनब के रूप में हुई। पूछताछ में जैनब ने खुलासा किया कि वह पहली बार 1990 में अपने पति शेख इमरान के साथ अवैध रूप से भारत आई थी। यहां वे छत्तीसगढ़ के रायपुर में रह रहे थे। उससे पूछताछ के बाद बीएसएफ ने उसके पति को भी पकड़ा जो कि दक्षिण दिनाजपुर जिला अंतर्गत हिली चेक पोस्ट से बांग्लादेश चला गया था। अपनी पत्नी के पकड़े जाने की खबर पा कर वह वापस लौटा और बीएसएफ के समक्ष आत्मसमर्पण किया। उनके पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, वाहन की आरसी, भारतीय पासपोर्ट और मोबाइल फोन सहित कई संदिग्ध दस्तावेज और सामान बरामद हुए हैं।

उसने पूछताछ में बताया कि रायपुर पुलिस द्वारा अवैध प्रवासियों की बढ़ती पहचान के कारण ही वे अपने मूल स्थान लौटने का प्रयास कर रहे थे। दंपति का इरादा बांग्लादेश में अपने मूल स्थान पर स्थायी रूप से लौट जाने का था। पकड़े गए दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को आगे की जांच के लिए हिली थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in