बालों के ट्रीटमेंट से पहले जान लें ये जरूरी बातें | Sanmarg

बालों के ट्रीटमेंट से पहले जान लें ये जरूरी बातें

कोलकाता: अपनी बॉडी का ध्यान रखने के लिए कई तरह के फिजिकल एक्सरसाइज करते हैं। इसके साथ-साथ जरूरी है कि आप अपने बालों का भी ध्यान उसी तरह रखें। बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। जिसकी वजह से कई बार बालों को नुकसान पहुंचता है। ऐसी स्थिति में बाल झड़ने लगते हैं या तो कई डेंड्रफ समेत कई अन्य समस्याएं होती है। चमकते, लंबे और घने बाल हर किसी को पसंद होते हैं लेकिन ब्यूटी ट्रीटमेंट की रेस में शामिल होकर बालों को कमजोर बना देते हैं। हमारी जीवनशैली का सीधा असर हमारे शरीर के साथ-साथ बालों पर भी पड़ता है। तनाव, हानिकारक उत्पादों का इस्तेमाल और कई हेयर केयर ट्रीटमेंट्स हेयर फॉल जैसी समस्या का कारण बन सकते हैं। अगर आप भी हेयर ट्रीटमेंट करवाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले आपको इससे होने वाले कुछ नुकसान के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

बालों की कोशिकाओं में अधिक प्रोटीन का होना

आपने कई बार कैरेटिन ट्रीटमेंट का नाम सुना होगा। बालों की कोशिकाओं में प्रोटीन के निर्माण के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। अच्छे बालों के लिए लोग बिना इसका प्रभाव जाने कैरेटिन ट्रीटमेंट अपना लेते हैं। आपको बता दें कि ज्यादातर मामलों में कैरेटिन ट्रीटमेंट प्रभावी साबित होता है। लेकिन सिर्फ कुछ समय के लिए। लंबे समय तक ये ट्रीटमेंट बालों को कमजोर बना देता है। हेयर एक्सपर्ट्स की मानें तो ये ट्रीटमेंट हर तरह के बालों के लिए ठीक नहीं है। इससे बाल झड़ने का खतरा रहता है।

प्याज का रस

बालों को झड़ने से रोकने के लिए आपने भी कई बार लोग प्याजों के रस का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे भी बालों को नुकसान पहुंच सकता है। प्याज का तेल एंटी-ऑक्सीडेंट होता है। जिसमें भारी मात्रा में सल्फर आपके बालों के लिए अच्छा होता है। लेकिन यही सल्फर आपकी बालों की त्वचा में जलन भी पैदा कर सकता है। इस बात का भी कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं है कि यह तेल बालों का झड़ना रोक देता है। इसके अलावा अगर आप अपने बालों को अच्छी तरह देखभाल करना चाहते हैं तो आपको हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए।

Visited 89 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर